Home Uncategorized 21 जुलाई को प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर 7 वर्षो से कुंडली...

21 जुलाई को प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर 7 वर्षो से कुंडली मार स्वास्थ्य विभाग में बैठे DPM की करेंगे पुनः शिकायत… साथ ही मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को भेजा जाएगा रिमाइंडर…CM हाउस के सामने प्रदर्शन करने बन रही रूपरेखा…

418
0

स्वतंत्र तिवारी – 9752823023

मुंगेली/ लगभग 7 वर्षो से भी अधिक समय से मुंगेली में स्वास्थ्य विभाग में जिला कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर पदस्थ उत्कर्ष तिवारी के खिलाफ मुंगेली कांग्रेस, पत्रकारों व अन्य संगठनों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी, शिकायत के लगभग 4 महीनों बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर अब शिकायकर्ताओं और पीड़ितों ने बताया अब उनके द्वारा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को स्मरण पत्र भेजा जाएगा और DPM के खिलाफ सूक्ष्म जांच व तत्काल ट्रांसफर की मांग की जाएगी। स्मरण पत्र के बाद भी यदि कोई कार्यवाही नहीं होती हैं तो उग्र आंदोलन किया जा सकता हैं।
आपको बता दे कि कांग्रेस पार्टी और पत्रकारों के द्वारा मुख्यमंत्री को किये गए शिकायत में बताया गया हैं कि सीएमएचओ कार्यालय मुंगेली में कई वर्षों से पदस्थ जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी की कार्यशैली और तानाशाही रवैये से पूरे विभाग के अलावा, जिले की जनता भी परेशान हैं, DPM पहले भाजपा कार्यकाल में और अब कांग्रेस सरकार में खूब अपनी मनमर्जी चला शासन की योजनाओं का कियान्वयन ठीक तरह से नहीं रहे हैं, और राशियों में भारी हेरफेर करने की बात भी की गई हैं। सीएमएचओ दफ्तरों में कई वर्षों से एक ही कुर्सी पर जमें संविदाकर्मी जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी के काले कारनामों की लिखित शिकायत कुछ महीने पहले ही कांग्रेसियों, पत्रकारों और अन्य संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री से की गई थी, जिसमें DPM उत्कर्ष तिवारी के पदस्थापना कार्यकाल की जांच और उनके तत्काल ट्रांसफर की मांग की गईं थी, परंतु मुख्यमंत्री से शिकायत होने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई हैं जिसके चलते कांग्रेसियों, पत्रकारों और जनता में काफी आक्रोश हैं, अब उनके द्वारा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को स्मरण पत्र भेज पुनः शिकायत की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को एक प्रतिनिधिमंडल इस विषय में चर्चा करने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं। शिकायतकर्ताओं की ओर से यह जानकारी मिल रही हैं कि DPM के ट्रांसफर न होने की स्थिति में अब मुंगेली से लेकर रायपुर तक आंदोलन किया जाएगा और मुख्यमंत्री निवास के सामने भी प्रदर्शन किया जा सकता हैं, जिसकी रूपरेखा बनाई जा रही हैं।