Home Uncategorized वृक्षारोपण अभियान के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों...

वृक्षारोपण अभियान के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने रोपे विभिन्न प्रजातियों के पौधे…

235
0

स्वतंत्र तिवारी – 9752023023

मुंगेली/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप एवं कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में फलदार और छायादार तथा औषधीय पौधों का रोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विकासखंड लोरमी के ग्राम लालपुर स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान परिसर में सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने आंवला, उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी और कलेक्टर राहुल देव ने आम, जनपद पंचायत लोरमी के अध्यक्ष श्रीमती मीना नरेश पाटले ने आंवला का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्राकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि धरती को हरा-भरा रखने वृक्षारोपण आवश्यक है। उन्होेंने जिले के नागरिकों से घर, बाड़ी और खेत तथा आसपास की उपयुक्त क्षेत्र में पौधरोपण करने और वृक्ष बनने तक सुरक्षित रखने की समझाईश दी। कलेक्टर श्री देव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत धान के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करने पर शासन द्वारा 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक क्षेत्र में वृक्षारोपण करने की सलाह दी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बनर्जी ने वृक्षारोपण के साथ भू-जल के संरक्षण एवं संवर्धन पर जोर दिया। उन्होंने पौधा लगाने के साथ उसकी उपयोगिता और पौधा का नाम बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित करने की बात कही। जनपद पंचायत लोरमी के अध्यक्ष श्रीमती पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, जनपद पंचायत लोरमी के उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबू आदित्य वैष्णव और प्रतिष्ठित नागरिक नरेश पाटले ने भी वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, लोरमी एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रतिष्ठित नागरिक बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।