Home Uncategorized महिला सशक्तीकरण एवं विधिक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ संपन्न…

महिला सशक्तीकरण एवं विधिक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ संपन्न…

115
0

स्वतंत्र तिवारी – 9752023023

मुंगेली/ जिला न्यायधीश अरविंद कुमार सिन्हा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कलेक्टोरेट परिसर मुंगेली के आगर कक्ष में किया गया जिसमें लगभग 120 महिला प्रतिभागी उपस्थित रहे।
मयंक सोनी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली द्वारा उक्त कार्यशाला में पीडित क्षतिपूर्ति योजना, विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त होने वाले लाभ, महिला उत्पीडन घरेलू हिंसा, टोनही प्रताडना अधिनियम, महिलाओं के अधिकार तथा आधार कार्ड,राशन कार्ड बनवाने में होने वाली कठनाठईयों को किस प्रकार से सरल बनाया जाए के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही साथ कार्यशाला में उपस्थित समस्त लाभार्थियों को बुद्वदेव कर्मकार वि0 पश्चिम बंगाल राज्य में जारी माननिय उच्चतम न्यायालय के आदेश की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । उक्त कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास की सी डी पी ओं मंजू चर्तुवेदी एवं सुपरवाईजर भी उपस्थित रही ।