Home Uncategorized बंधक मुक्त कराए गए युवकों ने जिला कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल...

बंधक मुक्त कराए गए युवकों ने जिला कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और कलेक्टर राहुल देव को किया धन्यवाद ज्ञापित…

251
0

स्वतंत्र तिवारी -9752023023

मुंगेली/ जिला प्रशासन के द्वारा त्वरित पहल कर मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से बंधक मुक्त कराए गए लोरमी विकासखण्ड के ग्राम गोड़खाम्ही के तीन युवकों दिनेश निषाद, मुकेश निषाद और सूरज निषाद ने आज जिला कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर राहुल देव को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कलेक्टर ने इन युवकों को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाकर उनका हालचाल जाना। कलेक्टर ने तीनों युवकों को जिले में ही रोजगार से जोड़ने की बात कही और हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इन युवकों के साथ जिला कलेक्टोरेट पहुंचे उनके माता-पिता ने भी कलेक्टर को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया और जिला प्रशासन की त्वरित पहल की सराहना की एवं कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल हमेशा ऐसे मामले को लेकर संवेदनशील रहते हैं। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में तथाकथित रूप से मुंगेली जिले के तीन युवकों को बंधक बनाए जाने की जानकारी मिलने पर उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन मुंगेली को त्वरित पहल कर इन युवाओं को बंधकमुक्त कराने के निर्देश दिए थे।