रायपुर। बीज विकास निगम में हाइब्रीड बीज खरीदी घोटाले की तीन महाने बाद जांच मंगलवार से शुरू हो गई है। विधायकों की एक कमेटी ने विधानसभा में बैठक की जिसमें समिति के कुछ ही सदस्य पहुंचे। वहीं इस घोटाले के तथ्य रखने के लिए पहुंचे अफसर भी आधी-अधूरी जानकारी के साथ आए थे ,इससे नाराज समिति के प्रमुख धनेंद्र साहू ने अगली बैठक में पूरी जानकारी लेकर आने के निर्देश दिए।
बताया जाता है कि विधायकों की कमेटी ने हाइब्रीड बीज खरीदी के लिए निगम से दस्तावेज मांगे थे और सारे दस्तावेज उपलब्ध करा दिए हैं। साल भर पहले त्रिमूर्ति प्लांट साइंस कंपनी को खराब गुणवत्ता की बीज सप्लाई करने पर ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था। ब्लैक लिस्टेड कंपनी को भुगतान का मामला विधानसभा में उठा और विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की जांच कमेटी बनाई गई। साल 2022 के बजट सत्र में यह मामला फिर उठा, इस बार कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इसे गलती बताया। विपक्ष ने विधानसभा की समिति से जांच की मांग की, कृषि मंत्री ने इसे स्वीकार कर लिया, इसके आधार पर विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने विधानसभा की समिति से जांच कराने की घोषणा कर दी। समिति की अगली बैठक तक इंतजार करना होगा कि गड़बड़ी कहां तक हैं?