Home Uncategorized खड़े-खड़े बस का इंतजार…बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए बस स्टॉप पर...

खड़े-खड़े बस का इंतजार…बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए बस स्टॉप पर न कोई बैठने की व्यवस्था और न ही शेड की…जिला प्रशासन और नगर पालिका का कब जाएगा इस ओर ध्यान…? शहर में नहीं हैं यात्री प्रतीक्षालय…

281
0

स्वतंत्र तिवारी – 9752023023

मुंगेली/ मुंगेली जिला तो बन गया हैं पर जिला बनने के एक दशक बाद भी यहां की जनता कमियों और समस्याओं से जूझती आ रही हैं, जिसे समय-समय पर पत्रकारों द्वारा उठाया भी जाता रहा हैं।
अभी हाल ही में मुंगेली शहर के हृदयस्थल पड़ाव चौक, दाऊपारा चौक और सिंधी कॉलोनी चौक में एक भी यात्री प्रतिक्षालय नहीं हैं, यात्री प्रतीक्षालय की बात तो दूर, बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यहां न तो कोई शेड का निर्माण किया गया हैं और न ही किसी प्रकार की कोई बैठने की व्यवस्था हैं, बरसात और गर्मी के दिनों में यात्रियों को बहुत ही परेशानीयां होती हैं। मुंगेली शहर से बिलासपुर, रायपुर, पंडरिया-कवर्धा और लोरमी मुख्य मार्ग हैं उक्त मार्गो के साथ-साथ आसपास सफर करने वाले यात्रियों को भी बस में सफर करने के लिए खड़े होकर ही घंटों बस का इंतजार करना पड़ता हैं। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, बस के लिए कभी-कभी घंटों खड़े होकर इंतजार करना पड़ता हैं ये बात मुंगेली के नेताओं और अधिकारियों के जहन में क्यों नहीं आई विचारणीय हैं ?
अधिकांश यात्री ऐसे हैं जो पड़ाव चौक और दाउपारा चौक से बस पकड़ते हैं, परंतु यहां उन यात्रियों के लिए नगर पालिका और जिला प्रशासन ने यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण नहीं कराया हैं साथ ही उनके लिए उन स्थानों में कोई सुविधा उपलब्ध नही कराया गया हैं। जिला प्रशासन और नगर पालिका को चाहिए कि वे जल्द से जल्द मुख्य चौक जहां यात्रियों द्वारा बस का इंतजार किया जाता हैं वहां सुसज्जित यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराए।