Home Uncategorized उरंदाबेड़ा नाले का पुल क्षतिग्रस्त, 60 से ज्यादा गांवों का जिला मुख्यालय...

उरंदाबेड़ा नाले का पुल क्षतिग्रस्त, 60 से ज्यादा गांवों का जिला मुख्यालय का संपर्क कटा

27
0

जगदलपुर। मौसम विभाग के अनुसार अंदरूनी ओडिशा और आस-पास के क्षेत्रों में बने चक्रवाती घेरे के कारण बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद बीजापुर जिले में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। इधर बस्तर जले में रविवार को दिन में मौसम खुला रहा, लेकिन देर रात्रि 10 बजे से शुरू हुई अनवरत बारिश आज दिन भर से जारी है। वहीं सुकमा जिले के कोंटा इलाके में पोलावरम बांध में बैक वॉटर के कारण समय से पहले कोंटा में बाढ़ के हालात निर्मित हो गई है। कोंडागांव जिले में उरंदाबेड़ा नाले का पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से करीब 60 से ज्यादा गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार एक चक्रवाती घेरा के कारण कम दबाव का क्षेत्र 7.6 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है। साथ ही उत्तर मध्य बंगाल की खाड़ी से कम दबाव के क्षेत्र तक 1.5 किमी पर मानसून द्रोणिका बनी हुई है। इससे दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।