Home शिक्षा स्कूली बच्चों को कक्षाओं में बोर्ड वर्क करवाएं, कलेक्टर ने किया स्कूलों...

स्कूली बच्चों को कक्षाओं में बोर्ड वर्क करवाएं, कलेक्टर ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

162
0

जगदलपुर। कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि स्कूली बच्चों को कक्षाओं में बोर्ड वर्क अधिक से अधिक करवाएं। साथ ही अंग्रेजी की पढ़ाई करवाते समय शिक्षक अलग-अलग शब्दों की जानकारी देने साथ ही उसके भावार्थ को भी समझाएं, जिससे बच्चों को अंग्रेजी की समझ विकसित हो। उक्त निर्देश कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। ज्ञात हो कि लगातार बारिश के बीच कलेक्टर आज स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे।
कलेक्टर श्री कुमार ने प्राथमिक शाला, उच्च प्राथमिक शाला कुदालगांव तथा बोरपदर प्राथमिक शाला व हाई स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों से उनके कक्षा से सम्बधित हिंदी, अंग्रेजी के पाठ्यपुस्तक का अध्ययन करवाया जिसमें कुछ बच्चों ने झीझक के साथ अध्ययन किया और कलेक्टर के सवालों का जवाब दिया। इस पर कलेक्टर ने अंग्रेजी के शिक्षक को बच्चों को अंग्रेजी विषय के प्रति रूचि बढ़ाने की आवश्यकता बताई। बोरपदर प्राथमिक शाला में कलेक्टर श्री कुमार ने ज्यामितीय आकार के पुछे गए सवाल पर एक छात्रा ने तत्परता से जवाब दिया जिस पर खुश होकर कलेक्टर ने पुरूस्कार स्वरूप अपना कलम उसे दिया।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में समय पर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही कुदालगांव स्कूल निरीक्षण के दौरान स्कूल में शिक्षकों की अनुपस्थित पाए जाने पर सम्बंधितों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कुदालगांव स्कूल निरीक्षण के दौरान ग्राम सरपंच उपस्थित थे तो कलेक्टर ने सरपंच को ग्रामसभा में बैठक लेकर स्कूल की व्यवस्था में सुधार करवाने के संबंध में चर्चा करने कहा। निरीक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, डीएमसी अखिलेश मिश्रा भी उपस्थित थे।