लूट किये वीवो कंपनी का एक मोबाईल किमती 12000 रू . आरोपी का मोबाईल किमती 1000 रूपये व नगदी 250 रूपये एवं हिरो सीडी डिलक्स मोटर सायकल किमती 40000 रूपये कुल जुमला 53250 रूपये बरामद
आरोपी को राजनांदगांव खैरागढ से किया गया गिरफ्तार
भाटापारा। प्रार्थी प्रवीण वैष्णव पिता पुरुषोत्तम वैष्णव उम्र 34 वर्ष ग्राम रोहरा निवासी ने शहर थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह घटना वाले दिन का सुबह 10 : 30 बजे घर से भाटापारा एयरटेल पेमेंट बैंक के फिल्ड मे निकला था दोपहर 2 : 30 बजे तक बाबुजी मोबाईल पाईट बस स्टैण्ड के पास अपना काम किया फिर वहा से सरखी रोड तरफ जा रहा था कि रास्ते मे करन भाट , आशिष बंजारे व उसके अन्य साथी मिल गये कुछ देर बातचीत करने के बाद कहीं बैठकर बात करते है कहकर आगे जाकर बैठ गये कि हेमंत यादव , करन भाट को फोन किया कहां हो मै आ रहा है कहा उसके बाद करीबन 15 – 20 मिनट में हेमंत यादव वहां पर पहूच गया । कुछ देर बैठने के बाद प्रार्थी अपने घर जाने के लिए बोला तो हेमंत यादव मुझे मेहता नगर छोड दो कहने पर प्रार्थी उसे मेहता नगर लेकर गया बाद मे मरघट मैदान तरफ इशारा किया तो उसे मरघट चबुतरा के पास छोडा उसके बाद अपने घर जाने के लिए मुडा कि हेमंत यादव पीछे से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और मारपीट कर बेहोश कर दिया । तथा पेंट के जेब मे पर्स के अंदर रखे 15000 रूपये एक वीवो कंपनी का मोबाईल तथा होण्डा कंपनी के मोटर सायकल को लूटकर भाग गया । रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । शहर टी.आई. महेश ध्रुव ने बताया कि आरोपी हेमंत यादव को सायबर सेल के मदद से खैरागढ से लूट के मोटर सायकल के साथ 25 . 02 . 2020 कि रात्रि पकड कर टीम द्वारा थाना लाये तथा आरोपी से लुट की मोटर सायकल को जप्त की गई तथा पूछताछ मे प्रार्थी के मोबाईल को ग्राम टंडवा थाना नेवरा जिला रायपुर में अपने मित्र के घर रखना व रास्ते मे दोनो सीम निकाल कर फेकना बताया जिसके निशादेही पर प्रकरण मे लुटे हुये मोबाईल वीवो कंपनी किमती 12000रू एवं मोटर सायकल किमती 40000 रू को आरोपी हेमंत यादव से जप्त किया जाकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते.हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है । उक्त कार्यवाही मे सउनि नेतराम पटेल , ओम साहू प्र . आर . सोहन रात्रे आरक्षक हरजीत सिह , ओम प्रकाश , तोपचंद कौशिक , व सायबर सेल के कुमार जायसवाल का विशेष योगदान रहा ।