Home Uncategorized एसएसीएल के खिलाफ़ एआईटीयूसी द्वारा विशाल प्रदर्शन

एसएसीएल के खिलाफ़ एआईटीयूसी द्वारा विशाल प्रदर्शन

29
0

बिलासपुर। एसईसीएल के सभी क्षेत्रों में मूक बधिर प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत 7 जुलाई को हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया । प्रबंधन को चेतवानी दी गई अगर मजदूर दुखी रहेगा तो संगठन प्रबंधन को भी चैन की नींद नहीं सोने देगा।उद्बोधन में मुख्य अतिथि महामंत्री हरिद्वार सिंह”,विशिष्ट अतिथि कंपनी वेलफेयर बोर्ड मेंबर अजय विश्वकर्मा क्षेत्रीय सचिव कन्हैया सिंह, एरिया जेसीसी प्रतिनिधि विजय सिंह ,क्षेत्रीय अध्यक्ष आर. एन.राम,कुरजा उपक्षेत्र के जेसीसी सदस्य राम चरण यादव ,क्षेत्रीय कार्यालय के अध्यक्ष रमेश कुमार, क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य नवीन खान एवं हसदेव क्षेत्र के सभी समस्त कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ता एआईटीयूसी के सिपाही एवं ठेका मजदूर साहित लगभग सबने विशाल प्रदर्शन हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक के कार्यालय में किया । महाप्रबंधक को हरिद्वार सिंह , अजय विश्वकर्मा एवं कन्हैया सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। महाप्रबंधक ने अपनी क्षमता के अनुरूप सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया । ज्ञापन सौंपने के उपरांत विशाल जुलूस आम सभा में परिवर्तित हो गया। जिसमें मुख्य वक्ता हरिद्वार सिंह ने मजदूर हित के लिए अनवरत संघर्ष करने की बात कही । आपने कहा एसईसीएल का एक एक मजदूर का दर्द मेरा दर्द है। विजय सिंह ने मंच संचालन किया। 11 जुलाई को एक विशाल समूह संपूर्ण एसईसीएल से मुख्यालय बिलासपुर के लिए सभी क्षेत्रों से मुख्यालय पहुंचेगा।
संगठन ने आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बिलासपुर पहुंच कर रैली को सफल बनाएं ।