विशेष खबर –
स्वतंत्र तिवारी – 9752023023
मुंगेली/ हाल ही में दैनिक भारत-भास्कर में कल और आज समाचार प्रकाशित किया गया था जिसमें यह बताया गया था कि मुंगेली के दानदाता रामानुज देवांगन द्वारा शिक्षा के लिए दिए गए स्कूल, जमीन पर कॉम्प्लेक्स बनने और वहां स्थित रामानुज स्कूल को परमहंस वार्ड में शिफ्ट करने तथा वर्तमान जगह में संचालित रामानुज स्कूल अत्यंत जर्जर स्थिति में हैं तथा स्कूली बच्चों के साथ कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती हैं। खबर छपते ही मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने तुरंत एक्शन लेते हुए शिक्षा विभाग और अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल रामानुज स्कूल भवन का निरीक्षण करने और जल्द जीर्णोद्धार करवाने आदेश दिया गया। आज 9 जुलाई को सुबह से ही कलेक्टर राहुल देव के आदेश पर शिक्षा विभाग के अधिकारी रामानुज स्कूल में सुबह से पहुंच गए थे साथ ही संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत भी पहुँचे, कलेक्टर द्वारा भेजे गए प्रशासनिक अधिकारियों ने आज छुट्टी के दिन ही बहुत सारी कागजी कार्यवाही कर ली क्योंकि कल से ही रामानुज स्कूल के अत्यंत ही जर्जर भवन का जीर्णोद्धार प्रारंभ हो जाएगा। संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर हमारे द्वारा इस स्कूल का निरीक्षण किया गया, स्कूल में नए छत के निर्माण और कई जगहों पर मरम्मत की आवश्यकता है, आरईएस के इंजीनियरों को बुलाकर भवन दिखा दिया गया हैं और कल से ही इस भवन का निर्माण और मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा। साथ ही रामानुज स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में शामिल किए जाने की बात की गई हैं। स्कूल भवन के जीर्णोद्धार समय तक के लिए स्कूल संचालन की वैकल्पिक व्यवस्था की गई हैं जिसमें बगल में ही बाल मंदिर में 2 शिफ्ट में बाल मंदिर और रामानुज स्कूल चलाने की बात कही गई।
आपको बता दें कि मुंगेली के ऐतिहासिक धरोहर रहे रामानुज प्राथमिक स्कूल जो कि पड़ाव चौक और नया बस स्टैंड के बीचों-बीच गौरव पथ में स्थित था, दशकों पहले गरीब बच्चों के पढ़ाई व शिक्षा के लिये मुंगेली के दानवीर रामानुज देवांगन द्वारा भवन का निर्माण कराया गया, और जमीन दान दी गई थी और इस स्कूल का नाम रामानुज प्राथमिक शाला रखा गया था। यह स्कूल लगभग चार दशक सफलतापूर्वक संचालित होता रहा इस स्कूल से पढ़े विद्यार्थियों ने कई प्रशासनिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं। कुछ दशकों के बाद इस रामानुज स्कूल को नगर पालिका द्वारा तोड़वाकर एक काम्पलेक्स का निर्माण कराया गया था, जिसमें कई दुकानें भी थी और एक दुकान रामानुज देवांगन परिवार के सदस्य को देने का प्रस्ताव भी लाया गया था। पर कॉम्प्लेक्स निर्माण ठंडे बस्ते में चला गया था जिसके बाद वर्तमान समय में नगर पालिका ने कब्जामुक्त कराकर सी-मार्ट का निर्माण कराया गया हैं जिससे मुंगेलीवासी उत्साहित हैं, परंतु अब प्रस्ताव अनुसार प्रथम तल पर जल्द ही रामानुज स्कूल का भी निर्माण कर देना चाहिए।
शहर के दानदाता रामानुज देवांगन द्वारा निर्मित स्कूल रामानुज प्राथमिक शाला भवन को जब तोड़वाया गया तब इस स्कूल का संचालन खर्रीपारा बीआरसी कार्यालय के पास संचालित किया गया कुछ समय वहाँ अस्थायी भवन में रामानुज स्कूल का संचालन किया गया उसके बाद अभी वर्तमान में इस स्कूल का संचालन परमहंस वार्ड में संयुक्त रूप से संचालित बाल मंदिर के भवन में ही इस रामानुज देवांगन स्कूल का भी संचालन किया जा रहा है। रामानुज देवांगन प्राथमिक शाला के पास खुद स्वयं का स्कूल भवन नहीं हैं। अभी रामानुज देवांगन प्राथमिक शाला में कक्षा 01 से कक्षा 05 तक की कक्षायें संचालित है और वहीं बाल मंदिर भवन में चल रहा था।
मुंगेली कलेक्टर के पहल के बाद अब इस जर्जर स्कूल में सुधार होगा, इस स्कूल की भवन काफी जर्जर हो चुकी है, स्कूल भवन के छत में उखड़ चुके हैं और छड़ भी दिख रहा हैं, जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आज निरीक्षण कर कल से जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करने की बात कही गई हैं।