जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल ने चलती ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफार्म पर गिरे एक यात्री की जिंदगी बचाई। सोमवार शाम को घटित हुई घटना का एक वीडियो रेलवे मंत्रालय ने साझा करते हुए कहा कि ‘राजस्थान के सवाई माधोपुर जंक्शन पर चलती हुई ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफॉर्म पर गिरे एक यात्री को रेलवे सुरक्षाकर्मी ने बचाया।’ सवाई माधोपुर के रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि अंकुर (23) अपनी बहन अर्चना (24) के साथ जम्मू तवी से कोटा जा रहे थे। ट्रेन सवाई माधोपुर स्टेशन पर रुकी थी और अर्चना अपने डिब्बे (कोच) से कुछ खाने पीने का सामान लेने उतरी थी; लेकिन उसी दौरान ट्रेन चलने लगी और अर्चना जल्दबाजी में चलती ट्रेन की ओर दौड़ने लगी। उन्होंने बताया कि यह देख स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ कांस्टेबल मुकेश कुमार मीणा दौड़ा और महिला को चलती ट्रेन से दूर रहने को कहा।
रेल मंत्रालय ने शेयर किया वीडियो
अधिकारी ने बताया कि ‘कुछ ही क्षणों में अंकुर उतरने के क्रम में चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर गिर गया; लेकिन कांस्टेबल ने समय रहते उसे ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसने से बचाने के लिये खींच लिया।’ उन्होंने बताया कि आरपीएफ की सूचना पर ट्रेन रुक गई थी और दोनों भाई-बहन ने ट्रेन से आगे की यात्रा की। रेलवे मंत्रालय ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए यात्रियों से चलती हुई ट्रेन में चढ़ने/उतरने की कोशिश नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘चलती हुई ट्रेन में चढ़ना/उतरना जानलेवा हो सकता है, सभी से अनुरोध है कि ऐसा ना करें।’