Home छत्तीसगढ़ नवीन जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही पुलिस ने की पैदल कॉम्बिंग गश्त

नवीन जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही पुलिस ने की पैदल कॉम्बिंग गश्त

127
0

चेकिंग में गुंडे मवाली,मुसाफिरों, असामाजिक तत्वों की ली खबर
पेंड्रा।
नवीन जिला में चुस्त पुलिस व्यवस्था एवं सुरक्षा के मद्देनजर आज फिर मार्केट और भीड़भाड़ वाले इलाक़ों जैसे रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड में चेकिंग की गई। यहां गौरेला में गौरेला थाना प्रभारी अमित पाटले और पेंड्रा में थाना प्रभारी आई तिर्की ने अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैदल ही कॉम्बिंग गश्त में पुलिस टीम के साथ निकले, और स्थानीय होटल लॉज में आकस्मिक निरीक्षण किया और मुसाफिरी की जांच की। वहीं पुलिस ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में गुंडा बदमाशों की लिस्ट में शामिल आदतन बदमाशों के बारे में भी आवश्यक चेकिंग की।
आज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी एवं एसडीओपी अशोक वाडेगावकर के नेतृत्व में गौरेला एवं पेंड्रा सहित मरवाही इलाके में भी कॉम्बिंग गश्त की गई साथ ही साथ क्षेत्र के विभिन्न होटल लॉज एवं अन्य स्थानों पर मुसाफिरी जांच करते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
वहीं पुलिस की टीम के द्वारा पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन और गौरेला के बस स्टैंड तथा पेंड्रा के दुर्गा चौक और नया बस स्टैंड में भी सघन जांच अभियान चलाया गया । पुलिस विभाग की ओर से होटल एवं लाज संचालकों को आने वाले मुसाफिरों का दस्तावेज जांच करने एवं रिकॉर्ड रखने तथा संदिग्ध लोगों के बारे में तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दिए जाने के निर्देश दिए गए। मार्केट में सड़क पर बाहर सामान निकाल के बैठे लोगों से भी सामान अंदर करवाया गया ताकि यहाँ अमूमन शाम के मार्केट में लगने वाले अनावश्यक जाम की समस्या से निजात मिल सके, आने वाले समय में भी पुलिस की यह कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी।