बिलासपुर। जल संसाधन विभाग के प्रांगण में स्थित प्रार्थना सभा भवन में जिले में महिलाओं और बच्चों संबंधी मामले में बेहतर पुलिसिंग के लिए 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत करने के साथ साथ पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने कार्यशाला के महत्व और उद्देश्य और कार्यशाला की आवश्यकता से उपस्थित लोगों को अवगत कराया।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा महिला और बच्चों के विरुद्ध अपराधों की विवेचना में साक्ष्य संकलन के महत्व को बारीकी से बताया।सिविल लाइन थाना प्रभारी और कोनी थाना प्रभारी द्वारा केस स्टडी के माध्यम से अपराध विवेचना की बारीकियों से रूबरू कराया। इसके बाद कार्यक्रम में आएं विशेषज्ञों द्वारा क्रमशः पास्को एक्ट में आयु निर्धारण डॉक्टरों द्वारा फोरेंसिक डीएनए द्वारा लिफ्टिंग और पैकिंग के विषय और एफएसएल वैज्ञानिकजांच के महत्व को बताया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने किया,साथ ही कार्यक्रम का संचालन उप पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर ने की।कार्यक्रम में बिलासपुर के सभी पुलिस अधिकारी कर्मियों समेत अभियोजन, फॉरेंसिक और चिकित्सा विशेषज्ञ सम्मिलित हुए।