Home छत्तीसगढ़ मार्च के दूसरे सप्ताह में हड़ताल-अवकाश से प्रभावित होगा बैंक का कामकाज

मार्च के दूसरे सप्ताह में हड़ताल-अवकाश से प्रभावित होगा बैंक का कामकाज

86
0

रायपुर। मार्च माह दूसरे सप्ताह में यदि बैंक से संबंधित कोई काम हो तो उसे प्रथम सप्ताह में ही निपटा लेना सही होगा। क्योंकि मार्च माह के दूसरे सप्ताह में बैंक लगातार बंद रह सकते हैं।
बैंक से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मार्च माह में 08 मार्च से लेकर 15 मार्च तक कामकाज लगभग ठप रहेगा। इसका प्रमुख कारण है कि 08 मार्च को रविवार का अवकाश है। इसके बाद 09 मार्च को होलिका दहन और 10 मार्च को होली पर्व का अवकाश है। होली की खुमारी उतरी भी नहीं होगी कि 11 मार्च से 13 मार्च तक सरकारी बैंकों की यूनियन बैंक एंप्लॉयी फेडरेशन आफ इंडिया और ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी एसोसिएशन अपनी मांगों को लकर देशव्यापी हड़ताल करने वाली है। इस हड़ताल के चलते 11 से 13 मार्च तक अधिकांश बैंको में कामकाज ठप रहने वाला है। इसके बाद 14 और 15 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार और रविवार है। लिहाजा इन दो दिनों में भी बैंक में कोई कामकाज नहीं हो सकता। ऐसे में वित्तीय लेनदेन काफी हद तक प्रभावित हो सकता है। खासकर धनादेश से भुगतान करने अथवा पाने वाले वर्गों के साथ ही व्यापारी वर्गों और वित्तीय लेनदेन करने वाली संस्थानों को काफी अधिक मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। इसी तरह आमजनों को भी बैंक बंद रहने अथवा बैंकिंग कार्य न होने से कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा बैंक से संबंधित सभी काम मार्च माह के प्रथम सप्ताह में ही निपटाना सही होगा।