रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, केंद्र सरकार ने तो ट्रेन भी बंद कर दी। उसके बाद भी कोयला की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। इसका मतलब है कि उनकी कोयला नीति असफल रही है। कोयले की आपूर्ति के लिए अब ये लोग विदेशों से कोयला लाने का प्रयास कर रहे हैं जो बहुत महंगा है। यह कोयला 17-18 हजार रुपए प्रति टन की दर से आएंगे इससे बिजली बिल महंगा होगा। इससे आने वाले दिनों में गंभीर स्थिति उत्पन्न होगी।
ट्रेन बंद होने पर कहा, सांसदों को भी बात करनी चाहिए—मैं तो रेल मंत्री से भी बात किया कि यहां की ट्रेन शुरू करो। यहां के सांसद जो चुने गए हैं, और केंद्र का मामला है तो इन लोगों को तो बात करनी चाहिए। प्रदेश की जनता के हित में यह बात उठानी चाहिए। आज ट्रेन गरीब लोगों के लिए सबसे सस्ता ट्रांसपोर्टेशन है। जो काम 15 रुपए में होता है उसके अभी 1500 रुपए लग रहे हैं। किराया करके जाएंगे तो महंगा पड़ेगा। गरीब और मध्यम आय के लोगों को आना-जाना महंगा हो रहा है। उन्हें दिक्कतें हो रही हैं।