Home Uncategorized मुख्यमंत्री बघेल ने मेडिकल की पढ़ाई के लिए पांच लाख रुपये किए...

मुख्यमंत्री बघेल ने मेडिकल की पढ़ाई के लिए पांच लाख रुपये किए स्वीकृत

42
0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी संवेदनशीलता के लिए जाने जाते हैं। जब भी कोई जरूरतमंद उनके पास अपनी समस्या लेकर पहुंचता है तो वे तत्काल निराकरण करते हैं। ऐसा ही एक वाक्या भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान बुधवार को नई लेदरी में देखने को मिला। कोरिया जिला के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात अभियान के बाद रात्रि विश्राम के लिए मुख्यमंत्री बघेल नई लेदरी पहुंचे थे, जहां उनसे विभिन्न समाज और संगठनों के प्रमुखों ने मुलाकात की। इस दौरान स्थानीय निवासी खुशी मेघानी ने भी प्रदेश के मुखिया से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। खुशी ने बताया कि नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट) में सेकंड रैंक हासिल करने के बाद उसका दाखिला एम्स भोपाल में हुआ है। जहां पढ़ाई के साथ किताबों और हॉस्टल का सालाना खर्च एक लाख रुपये है, लेकिन खुशी के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण यह खर्च वहन करने में परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पांच वर्ष के कोर्स के लिए पांच लाख रुपये का इंतजाम करना परिवार के सामने बड़ी समस्या है। खुशी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आर्थिक मदद की अपील की, जिस पर मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्रा खुशी की पढ़ाई को बिना रुकावट जारी रखने की बात कहते हुए तत्काल पांच लाख रुपये स्वीकृत करने की सहमति दी। मुख्यमंत्री बघेल की इस संवेदनशीलता पर छात्रा खुशी और उनके अभिभावकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।