Home Uncategorized युवाओं को मिलेगी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में सरकारी नौकरी, मुख्यमंत्री की...

युवाओं को मिलेगी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में सरकारी नौकरी, मुख्यमंत्री की घोषणा

86
0

रायपुर। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जशपुर जिले के बगीचा पहुंचे जहां पर जनसभा की मांग पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने विशेष पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित युवाओं को सौगात देते हुए कहा कि शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।
बगीचा के जनसभा में पहुंचे अधिकांश युवा काका गौरव पथ चाहिए, काका स्टेडियम ग्राउंड चाहिए, काका बगीचा में 100 बेड सिविल अस्पताल चाहिए, दादू पॉलीटेक्निक कॉलेज चाहिए, दादू डीएड कॉलेज चाहिए की तख्ती लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यान आकृष्ट करा रहे थे। मुख्यमंत्री ने इन सभी की मांग को ध्यानपूर्वक बढ़ा और कहा कि देवगुड़ी जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख स्वीकृत, बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 100 बिस्तर अस्पताल में होगा उन्नयन, बगीचा में होगा गौरवपथ निर्माण, बगीचा में बैडमिंटन कोर्ट, बगीचा में खुलेगा पालीटेक्निक कालेज, कैलाशगुफा, खुडिया रानी को किया जाएगा पर्यटन केंद्र के रूप में विकास तथा प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।