Home Uncategorized छत्तीसगढ़ विधानसभा ई-प्रश्न एवं ई-उत्तर एप्लीकेशन को मिला प्रतिष्ठित आईएमसी डिजिटल अवार्ड

छत्तीसगढ़ विधानसभा ई-प्रश्न एवं ई-उत्तर एप्लीकेशन को मिला प्रतिष्ठित आईएमसी डिजिटल अवार्ड

35
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में संचालित ई-प्रश्न एवं ई-उत्तर एप्लीकेशन को राष्ट्रीय स्तर पर मुंबई में आयोजित समारोह में आई.एम.सी. चेंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा प्रतिष्ठित आईएमसी डिजिटल अवार्ड, 2021 से नवाजा गया है। इस उपलब्धि के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने विधान सभा के समस्त सदस्यों, कार्यपालिका एवं राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
विधानसभा के समन्वय और निर्देशन में एनआईसी छत्तीसगढ़ द्वारा विकसित ई-प्रश्न एवं ई-उत्तर एप्लीकेशन के माध्यम से सदस्यों द्वारा प्रश्नों की सूचनाएं आॅनलाइन प्रेषित की जाती हैं एवं संबंधित विभागों द्वारा उक्त सभी प्रश्नों के उत्तर भी आॅनलाइन प्रेषित किए जाते हैं पर्यावरण संरक्षण एवं समय की बचत के उद्देश्यों को लेकर तैयार किया गया ई-प्रश्न एवं ई-उत्तर एप्लीकेशन गो-ग्रीन की पहल के अनुरुप है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के द्वारा किए गए इस अभिनव पहल और प्रयास से प्राप्त परिणाम अत्यंत लाभकारी है। जिसे आईएमसी चेंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा पुरस्कार योग्य पाया गया। मुंबई में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में एनआईसी सौरभ दुबे साइंटिस्ट-सी, ज्योति शर्मा साइंटिस्ट-बी, विनय श्रीवास सीनियर प्रोग्रामर एवं विधानसभा से सुधीर शर्मा अवर सचिव ने सम्मिलित होकर छत्तीसगढ़ विधान सभा की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया।