Home Uncategorized विशाखापटनम-किरन्दुल व नाईट एक्सप्रेस एक सप्ताह तक किरन्दुल नही जायेगी

विशाखापटनम-किरन्दुल व नाईट एक्सप्रेस एक सप्ताह तक किरन्दुल नही जायेगी

31
0

जगदलपुर। नक्सलियों के द्वारा आर्थिक नाकेबंदी के एलान के बाद नक्सली बंद को देखते हुए विशाखापटनम रेलमंडल मुख्यालय ने विशाखापटनम से किरन्दुल आने जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18551-18552 का परिचालन 26 जून से 4 जुलाई तक किरन्दुल नहीं भेजी जाएगी। इसी तरह विशाखापटनम से किरन्दुल तक आने जाने वाली नाईट एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक-18513-18514 का परिचालन भी 3 जुलाई तक किरन्दुल नहीं भेजने का निर्णय लिया गया है। इस आशय के आदेश विशाखापटनम रेलमंडल मुख्यालय ने 24 जून को जारी कर सभी स्टेशनों को प्रेषित किया है। नक्सली बंद के दौरान रेलवे प्रशासन पैसेंजर और नाईट एक्सप्रेस दोनों यात्री ट्रेनों का परिचालन नक्सलियों के आर्थिक नाकेबंदी सप्ताह भर तक रद्द किया गया है।
जारी आदेश के बाद शनिवार को विशाखापटनम से पैसेंजर अपने निर्धारित समय पर शाम 04 बजे जगदलपुर पहुंची, जिसे यहीं रद्द कर दिया गया। यही ट्रेन दूसरे दिन यानी रविवार को अपने निर्धारित समय सुबह 10 बजे जगदलपुर से विशाखापटनम के लिए रवाना होगी। पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 26 जून से 4 जुलाई तक किरन्दुल की बजाए जगदलपुर से विशाखापटनम संचालित होगी। इसी तरह विशाखापटनम से किरन्दुल आने जाने वाली नाईट एक्सप्रेस ट्रेन 03 जुलाई तक किरन्दुल नहीं जाएगी। इस दौरान इसका परिचालन जगदलपुर से विशाखापटनम तक किया जाएगा।