Home विदेश मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद का इस्तीफा

मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद का इस्तीफा

73
0

कुआलालंपुर। मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने सभी को चौंकाते हुए सोमवार को इस्तीफा दे दिया।प्रधानमंत्री बनने जा रहे अनवर इब्राहिम को पदभार संभालने से रोकने की कोशिशों के तहत उनके राजनीतिक सहयोगियों के नया गठबंधन बनाने के प्रयास के बाद महातिर ने यह फैसला किया।इस चौंकाने वाले कदम से पहले ‘पैक्ट ऑफ होप’ गठबंधन में कई माह से तनाव बढ़ता हुआ दिख रहा था।इस गठबंधन को छह दशकों तक मलेशिया पर शासन करने वाली भ्रष्टाचार से ग्रस्त सरकार के खिलाफ 2018 में चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली थी।लेकिन विश्व के सबसे उम्रदराज, 94 वर्ष के महातिर से पद पर बने रहने की अपील की जा रही थी जिनका कहना है कि उन्होंने नई सरकार के गठन का समर्थन नहीं किया है और इस साजिश से तंग आकर इस्तीफा दिया।यह राजनीतिक ड्रामा रविवार को शुरू हुए जब सत्तारूढ़ गठबंधन से अनवर के प्रतिद्वंद्वियों ने कुआलालंपुर में कई बैठकें की जिससे अटकलों को बल मिला की एक नया गठबंधन बनने जा रहा है।खबर थी कि गठबंधन महातिर के संभावित उत्तराधिकारी अनवर को बाहर करने की योजना बना रहा था और उनकी पार्टी के ज्यादातर सांसद किसी भी वक्त उनके प्रधानमंत्री बनने की राह में रोड़े अटकाते।