Home देश भारत-अमेरिका के बीच हुआ 3 अरब डॉलर का रक्षा सौदा

भारत-अमेरिका के बीच हुआ 3 अरब डॉलर का रक्षा सौदा

81
0

नई दिल्ली। भारत-अमेरिका के बीच 3 अरब डॉलर का रक्षा सौदा हुआ है। पीएम मोदी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच क्या वार्ता हुई है और किस तरह दोनों देशों के संबंध अभूतपूर्व ऊंचाई पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति ट्रम्प और उनके डेलीगेशन का भारत में एक बार फिर हार्दिक स्वागत है। मुझे विशेष खुशी है की इस यात्रा पर वो अपने परिवार के साथ आए हैं। पिछले आठ महीनों में राष्ट्रपति ट्रम्प और मेरे बीच ये पांचवी मुलाकात है।पीएम मोदी और मैंने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए हमारे दोनों देशों की प्रतिबद्धता पर बात की है। इस प्रयास में अमेरिका पाकिस्तान के साथ काम कर रहा है ताकि उसकी धरती पर काम करने वाले आतंकवादियों का सामना किया जा सके।आज हमने अपाचे और एमएच -60 रोमियो हेलीकॉप्टर सहित दुनिया में बेहतरीन – उन्नत अमेरिकी सैन्य उपकरणों के $3 अरब से अधिक की खरीद के लिए भारत के साथ करार किया है। ये हमारी संयुक्त रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएंगे।अपनी यात्रा के दौरान हमने एक सुरक्षित 5G वायरलेस नेटवर्क के महत्व पर चर्चा की और इस उभरती हुई तकनीक के लिए साथ काम करने की आवश्यकता है।