रायपुर। वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने विधानसभा में बाघों को लेकर सत्ता पक्ष के विधायक अरूण वोरा के लिखित प्रश्रों के उत्तर में जानकारी दी है कि वर्ष 2014 में प्रदेश के टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या 46 थी जो वर्ष 2018 में घटकर 19 जा पहुंची।
वन मंत्री श्री अकबर ने बताया कि प्रदेश में कुल 03 टायगर रिजर्व है। इन टायगर रिजर्व के लिए वर्ष 2019-20 में 1193.29 लाख बजट स्वीकृत है एवं स्वीकृत बजट के विरूद्ध 954.6320 लाख रूपये की राशि जारी की गई है। मंत्री ने बाघों की गणना के संबंध में बताया कि वर्ष 2006 और वर्ष 2010 में बाघों की संख्या 26 थी, वहीं वर्ष 2014 में बाघों की संख्या बढ़कर 46 जा पहुंची, लेकिन वर्ष 2019 में बाघों की संख्या घटकर 19 जा पहुंची। वन मंत्री ने कहा कि बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली की मदद से पड़ोसी राज्यों से छत्तीसगढ़ में बाघो की संख्या बढ़ाने हेतु रिकवरी कार्य प्रारंभ करने, बाघों की रेडियो कालरिंग करने, अचानकमार टायर रिजर्व के 03 ग्रामों के ग्रामीणों की पूर्व सहमति से नियमानुसार विस्थापन करने एवं भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून जैसे विषय विशेषज्ञ संस्थान की मदद से बाघों के संरक्षण एवं संवर्धन की कार्यवाही की जा रही है।