Home छत्तीसगढ़ सुप्रीम कोर्ट के छह जजों को हुआ स्वाइन फ्लू

सुप्रीम कोर्ट के छह जजों को हुआ स्वाइन फ्लू

104
0

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट के छह जजों को स्वाइन फ्लू हो गया है। इसके चलते कार्य प्रभावित हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को दिल्ली में हिंसा के मामले पर हुई सुनवाई के दौरान कहा कि शीर्ष अदालत के 6 न्यायाधीशों को फ्लू हो गया है इसलिए कई मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। जस्टिस चंद्रचूड़ ने वकीलों और सुप्रीम कोर्ट के स्टाफ को सलाह बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि न्यायधीश H1N1 के शिकार हैं। इतना ही नहीं जस्टिस संजीव खन्ना ने अदालत ने मंगलवार को मास्क पहन कर काम किया। जस्टिस चंद्रचूड़ ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े से इस पूरे मामले पर बात की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में काम करने वाले व्यक्तियों के लिए टीकाकरण के निर्देश दिए जाएं। सीजेआई ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत देव से मुलाकात की। इसके बाद सीजेआई ने कहा कि टीकाकरण के लिए डिस्पेंसरी खोली जाएगी।