Home हेल्थ चंदूलाल चंद्राकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में ओपीडी शुरू

चंदूलाल चंद्राकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में ओपीडी शुरू

31
0

रायपुर। चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कचांदुर दुर्ग एवं संबद्ध चिकित्सालय में सोमवार 13 जून से बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) प्रारंभ हो रही है। प्रदेश में संचालित अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों की तरह ही एक बार फिर से अंचल के रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा का लाभ नि:शुल्क मिल सकेगा। इसमें मेडिसिन, अस्थिरोग, स्त्रीरोग, शिशुरोग, नेत्ररोग, नाक कान गला रोगों के कुशल व वरिष्ठ चिकित्सक अपनी सेवायें देंगे। शीघ्र ही शेष विशेषज्ञों के पद ग्रहण करने के उपरांत ओपीडी प्रारंभ किया जावेगा। तत्पश्चात विशेषज्ञों एवं अन्य सुविधा उपलब्ध हो जाने पर कमबद्ध अन्त रोगी की सुविधा प्रारंभ कर दी जाएगी।