उज्जैन । ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शिवनवरात्रि और महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्थानीय के साथ देश-विदेश से हजारों भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचे। शिवनवरात्रि के दौरान 10 दिनों में मंदिर समिति को लड्डू प्रसाद विक्रय व अन्य स्रोतों से 1 करोड़ 31 लाख 97 हजार 43 रुपए की आय हुई है। मंदिर के अनुसार शिवनवरात्रि के प्रारंभ 13 फरवरी से 22 फरवरी तक 195 क्विंटल से अधिक लड्डू प्रसादी का विक्रय हुआ। इससे इन 10 दिनों में 50 लाख 69 हजार 940 रुपए के लड्डू विक्रय किए गए।इसी प्रकार 250 रुपए के विशेष दर्शन टिकट से 28 लाख 67 हजार 250 रुपए, भेंट पेटी से 26 लाख 38 हजार 89 रुपए, अन्न्क्षेत्र में दान से 19 लाख 6 हजार 369 रुपए, अभिषेक की भेंट से 19 लाख 2 हजार 46 रुपए, धर्मशालाओं के किराए से 90 हजार 150 रुपए तथा अन्य स्रोतों से 43 लाख 31 हजार 199 रुपए प्राप्त हुए हैं।