Home Uncategorized पूर्व मंत्री स्व. बशीर खान को कांग्रेसजन आज देंगे श्रद्धांजलि…मानस प्रवचन में...

पूर्व मंत्री स्व. बशीर खान को कांग्रेसजन आज देंगे श्रद्धांजलि…मानस प्रवचन में थी रुचि…शहर में उनके नाम से हैं वार्ड…

234
0

मुंगेली/ पूर्व मंत्री स्व. बशीर खान की 50 वी पुण्यतिथि पर आज कांग्रेसजन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद करेंगे। उल्लेखनीय है श्री खान स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान के साथ ही 1967 में जरहागांव पथरिया के विधायक रहे राज्यमंत्री बनकर क्षेत्र के लिए काफी काम किया उनके योगदान एवं कार्यों के कारण आज पचास साल बाद भी उन्हें स्मरण किया जा रहा है उनके पौत्र कांग्रेस नेता ने बताया कि उनके दादा रामचरित मानस प्रवचन में भी रूचि रखते थे साथ ही उन्होंने देश एवं समाज सेवा में अपना जीवन समर्पित किया था।
पूर्व मंत्री स्व. बशीर खान की शिक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक व रॉबर्टसन कॉलेज जबलपुर से एलएलबी करने के पश्चात स्वतंत्रता संग्राम में अपनी महती भूमिका निभाई थी उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में कपड़े जलाकर आजीवन खाकी धारण कर देश के लिए एक नई मिसाल कायम की। सन 1967 में जरहागांव पथरिया से विधायक रूप में निर्वाचित होकर राज्यमंत्री बने उनकी यह खास विशेषता थी कि वे रामचरित मानस प्रवचन करते थे। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय मोहम्मद बशीर खान के आज 10 जून को 50 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। श्री खान को 10 जून 1972 को शासकीय राज्य सम्मान के साथ भोपाल शाही बाग में अंतिम संस्कार आज ही दीन 50 साल पहले किया गया था। इनके परिवारजनों में बेटे सईद खान, स्व. महमूद खान, स्व जमील खान, वशी खान, मोईन खान हैं। आपको बता दे कि पूर्व मंत्री स्व. बशीर खान के नाम नाम से मुंगेली में एक वार्ड बशीर खान वार्ड भी हैं।