Home मध्यप्रदेश निगम निगम सिंगरौली के लाखों रुपए के वाटर एटीएम लगाए गए जो...

निगम निगम सिंगरौली के लाखों रुपए के वाटर एटीएम लगाए गए जो धूल फांक रहे

2
0

निगम निगम सिंगरौली के लाखों रुपए के वाटर एटीएम लगाए गए जो धूल फांक रहे

एक तरफ प्रशासन स्तर पर जल है तो कल है का अभियान चलाया जा रहा है
सिंगरौली

सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत तीन वाटर एटीएम लगाए गए थे ग्रामीण तहसील के अंदर जिसके दो नल वंद है एक मोरबा में जो मात्र एक महिने तक ही सेवा दे पाया एक चौपाटी बैढ़न में उद्घाटन होने के बाद एक दिन भी नहीं चला जनता परेशान है वाटर एटीएम में शिकायत के लिए नम्बर भी लिखा गया था इंजिनियर और ठेकेदारो के द्वारा मगर अब उन नंबरो को मिटा दिया गया है निगम वाहवाही लूट रही है सामाजिक संस्थाओं के द्वारा पीने के लिए पानी की व्यवस्थाएं की जा रही है जगह जगह पर स्थानीय लोगो का कहना है जो काम नगर निगम को करना चाहिए वह काम सामाजिक संस्थाओ के द्वारा किया जा रहा है

हर गली चौराहो पर सामुहिक स्थानो पर पीने योग्य पानी की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए बसो में सफर कर रहे यात्री उम्मीद किया करते है की अगले पड़ाव पर बस का सफर करते समय पानी की सौचालयों की समुचित व्यवस्था होगी मगर कागजो में देखा जाए तो सब सही चल रहा है और धरातल पर आकर यदि देखा जाए तो काम जीरो देखने के लिए मिलेगा किसकी लापरवाही कहा जाए क्या जनता ने चुनाव में मतदान कर उम्मीदवारों को विजई बनाने में गलती करी है अब देखना होगा क्या जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर कब तक जाता है ! एक तरह प्रशासन स्तर पर बैठक कर पानी की समुचित व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निर्देश दिये जाते है और एक तरफ किस तरह का निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है जो साफ तौर पर दिखाई दे रहा है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here