राजनांदगांव। एक कोशिश ऐसी कि जिससे किसी के जीवन में परिवर्तन आ जाए। दृष्टिबाधित श्रीमती ज्योति वर्मा को शासन द्वारा डेजी प्लेयर मिलने से खुशी हुई है। दिव्यांगजनों के प्रति शासन की संवेदनशील पहल से सहायक उपकरण प्रदाय योजना के अंतर्गत उन्हें डेजी प्लेयर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वे बचपन से ब्रेल लिपि से पढ़ रही है और कमला कॉलेज से बीए कर रही है। यह डेजी प्लेयर खास तरह का है, जिसमें साफ्टवेयर है जो निर्देश देने पर आवाज के माध्यम से जानकारी देता है। उन्होंने बताया कि इसमें वे सेंटिंग, रिकार्डिंग, रेडियो चलाना सीख गई है। धीरे-धीरे इसे आॅपरेट करना सीख रही हैं। यह डिवाईस पढ़ाई के लिए बहुत उपयोगी है। इससे समय जानने के साथ ही देश-दुनिया के बातों की जानकारी भी मिलती है। इससे किताबें पढ़ सकते हैं।
श्रीमती ज्योति ने बताया कि दृष्टिबाधित हेलेन किलर उनकी प्रेरणा है। देखने, सुनने एवं बोलने की क्षमता उनमें नहीं थी। दिव्यांगता के बावजूद उन्होंने अपनी दुनिया बदली। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर में डीसीए का कोर्स पूरा हो गया है और टाईपिंग भी सीख चुकी है। आगे कम्प्यूटर से संबंधित कार्य करना चाहती है। उनके पति भी दृष्टिबाधित है। 3 वर्ष का बालक स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से मदद मिली। पढ़ने के लिए राष्ट्रीय छात्रवृश्रि तथा विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रूपए की राशि मिली है।