Home छत्तीसगढ़ पुलिस महानिरीक्षक पहुंचे बालोद SP आफिस, बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस महानिरीक्षक पहुंचे बालोद SP आफिस, बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

83
0

बालोद। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानद सिन्हा सोमवार को बालोद पहुंचकर पुलिस अधीक्षक कार्यलय में जिले के थाना व चौकी के प्रभारियों की क्राइम बैठक ली। उक्त बैठक में पुलिस महानिदेशक ने आम जनता की शिकायत सुनने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए,जिसमे प्रतिबधंत्मक कार्यवाही करने, सस्पेंस वारट की तामीली करने तथा महिला सबधी अपराध में 60 दिवस में चालान पेश करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि थाने में लंबित अपराध,लंबित चालान, लंबित शिक्षयत,लंबित मर्ग, लंबित गम इंसान एव लंबित जब्तीमाल के निराकरण को कहा गया हैं, साइबर सबधी अपराध व अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की पतासाजी करने के लिए एक टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए है। जिले में अवैध शराब,जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश फ़िया गया हैं। जिसमे पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते, एसडीओपी पीसी श्रीवास्तव, डीएसपी दिनेश सिन्हा, उप पुलिस अधीक्षक अमर सिरदार, अक्षय कुमार,कमल जीत पाटले, प्रशांत पैकरा बैठक में विशेष रूप से उपस्थित थे।