Home छत्तीसगढ़ जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यकारणी समिति की बैठक में विभिन्न...

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यकारणी समिति की बैठक में विभिन्न कार्यों-व्ययों का अनुमोदन

8
0

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही

कलेक्टर श्रीमती लीना कलेश मंडावी की अध्यक्षता में अयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यकारणी समिति की बैठक में विभिन्न कार्यों एवं भुगतान व्ययों का अनुमोदन किया गया। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्षा में अयोजित बैठक में जल जीवन मिशन के तहत विकासखण्ड पेण्ड्रा में बसंतपुर-जाटादेवरी मल्टी विलेज निर्माण कार्य का देयक भुगतान राशि 60 लाख 65 हजार रूपए और तीनों विकासखण्ड गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही में सिंगल विलेज योजनाओं के निर्माण कार्यों के देयकों का भुगतान 11 करोड़ 74 लाख रूपए का अनुमोदन किया गया। इसी तरह जल जीवन मिशन अंतर्गत बसंतपुर-जाटादेवरी समूह जल प्रदाय योजना में अतिरिक्त पाईप लाईन 1900 मीटर का विस्तार कार्य और सपोर्ट मद में दिसंबर 2024 एवं जनवरी व फरवरी 2025 के व्यय 24 लाख रूपए का अनुमोदन किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहदेव प्रसाद सोनवानी सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here