Home छत्तीसगढ़ हादसे वाली फैक्ट्री में चल रहा था मौत का तांडव…रेस्क्यू के बीच...

हादसे वाली फैक्ट्री में चल रहा था मौत का तांडव…रेस्क्यू के बीच भाजपा नेताओं के चेहरे में जबरदस्त हँसी…फोटोबाजी के लिए गये थे या जायजा, संवेदना व्यक्त के लिए…? भाजपा नेताओं की हँसी से बढ़ा आक्रोश…

764
0

सत्ता के मद में डूबे भाजपा नेताओं की शर्मनाक तस्वीर खुद भाजपा व भाजपा नेताओं ने की फेसबुक में वायरल…

मुंगेली/ मुंगेली जिले के ग्राम रामबोर्ड में स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट में चिमनी से लगा 200 किलो वजनी साइलो (स्टोरेज टैंक) गिरने से वहां काम कर रहे करीब 6 मजदूरों के दबने की आशंका जताई जा रही है। वहीं एक मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई है और दो गंभीर मजदूर का सिम्स में इलाज चल रहा है। रेस्क्यू टीम मलबा हटाने के काम में जुटी है जो अब भी जारी हैं। जहां जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद है।
इसी बीच भाजपा व मुंगेली जिले के भाजपा नेताओं के फेसबुक वॉल से एक पोस्ट देखने को मिला जिसमें लिखा था कि –

“माननीय विजय शर्मा जी गृहमंत्री व उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर रात्रि 12 बजे सरगांव के रामबोड़ गांव स्थित स्मेल्टर्स प्लांट पहुंचा, प्रशासन के द्वारा बचाव कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ किया जा चूका है,दुर्घटना में पांच व्यक्ति के मृत होने की संभावना बताई जा रही है, जिला कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय जी मौके पर स्वयं उपस्थिति होकर बचाव व राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैँ,यह दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है, इस घटना की गंभीरता से जाँच कराया जाएगा तथा मृतकों और आहतो के परिवारजनों को अधिकतम सहायता प्रदान की जाएगी.
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेन्द्र शर्मा जी,पूर्व जिला महामंत्री भाजपा निश्चल गुप्ता जी,सरगाँव मंडल अध्यक्ष पोषण यादव जी, मुंगेली मंडल महामंत्री रामशरण यादव जी, पूर्व पार्षद महावीर सिंह जी एवं विशाल वर्मा जी उपस्थिति रहे.”

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे शर्मनाक बात यह रही कि भाजपा व भाजपा नेताओं द्वारा फेसबुक में किये गए पोस्ट वाले फ़ोटो में भाजपा नेताओं का हँसते हुए फ़ोटो पोस्ट किया गया हैं जबकि यह एक दर्दनाक हादसा हैं जहां मजदूर की मौत भी हो गई हैं और मलबे में दबे मजदूरों की जान पर बनी हुई हैं, अभी भी रेस्क्यू जारी हैं, ऐसे में भाजपा नेताओं द्वारा निगरानी, जायजा या हंसते हुए फोटोबाजी कर फ़ोटो सोशल मीडिया में पोस्ट करना बेहद शर्मनाक बात हैं, मुंगेली की जनता और कांग्रेस ने इसकी जमकर निंदा की हैं।

भाजपा नेताओं द्वारा जो प्लांट दर्दनाक हादसे को लेकर फेसबुक में हंसते हुए फ़ोटो पोस्ट किया गया हैं इस समाचार प्रकाशन के बाद हो सकता हैं पोस्ट को डिलीट कर दे…लेकिन दैनिक भारत-भास्कर की टीम के पास सारे प्रमाण मौजूद हैं।