Home व्यापार बीएसपी ने वर्ष 2021-22 में एक लाख टन से अधिक स्टील का...

बीएसपी ने वर्ष 2021-22 में एक लाख टन से अधिक स्टील का निर्यात किया

118
0

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभिन्न देशों को 1.06 लाख टन विभिन्न ग्रेड के स्टील का निर्यात किया। इस निर्यात में संयुक्त अरब अमीरात को 30,600 टन प्लेट और नेपाल को 18,573 टन वायर रॉड, यूरोपीय संघ को 6335 टन सीसीएस स्लैब, थाईलैंड को 16,209 टन सीसीएस स्लैब और चीन को 34,762 टन सीसीएस स्लैब शामिल हैं।
संयुक्त अरब अमीरात को भेजे गए प्लेटों में 12,236 टन हाई टेंसाइल प्लेट, 18,063 टन माइल्ड स्टील ग्रेड प्लेट और 301 टन बीएस एस-355 जेआरएआर 16 ग्रेड प्लेट शामिल हैं। इसी क्रम में सीसी ईएन 10025-2एस275 जेआर ग्रेड के सीसीएस स्लैब यूरोपीय संघ को निर्यात किए गए, सीसी क्यू-235बी ग्रेड के स्लैब, थाईलैंड को निर्यात किए गए। चीन को किए गए निर्यात में सीसीजेआईएस जी-3101 और सीसी क्यू-235बी ग्रेड सीसीएस स्लैब शामिल हैं। नेपाल को किए गए निर्यात में एसएई-1008 ग्रेड वायर रॉड शामिल हैं।