Home छत्तीसगढ़ बदलाव की तरफ बढ़ रहा बस्तर, कई जगह कॉलेज, आत्मानंद स्कूल, हॉस्टल...

बदलाव की तरफ बढ़ रहा बस्तर, कई जगह कॉलेज, आत्मानंद स्कूल, हॉस्टल की हो रही मांग – मुख्यमंत्री

115
0

जगदलपुर। प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत जगदलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बस्तर बदलाव की तरफ बढ़ रहा है और कई जगह कॉलेज, आत्मानंद स्कूल और हॉस्टल खोलने की मांग हो रही है। इस ओर राज्य सरकार प्रयासरत हैं। वहीं नक्सल समस्या को हल करने के लिए आम लोगों का विश्वास जितना जरुरी हैं इसलिए सरकार उन तक पहुंच रही हैं।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वनधन, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि न्याय योजना बस्तर के लोंगो के लिए बहुत हितकर साबित हो रहा है। लोग शासकीय योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, खेतों के प्रति रुझान बढ़ रहा है। राशन कार्ड सबका बना है, सबको राशन मिल रहा है,परंपरागत खेती, कोदो, कुटकी का रकबा भी बढ़ा है। मैं जहाँ भी जा रहा हूँ लोग बैंक मांग रहे हैं, इसका मतलब है लोगों के पास पैसा आ रहा है। बस्तर बदलाब की तरफ बढ़ रहा है, कई जगह कॉलेज, आत्मानंद स्कूल, हॉस्टल की मांग हो रही है। नक्सल समस्या को हल करने के लिए आम लोगों का विश्वास जितना जरूरी है। अब हम लोगों तक पहुच रहे हैं, आय के साधन, रोजगार बढ़ा रहे हैं। हम जल, जंगल, जमीन पर अधिकार देने का काम कर रहे हैं।टाटा द्वारा अधिग्रहित जमीन वापस की, अबूझमाड़ में पट्टे बंटे हैं, दंतेवाड़ा में आवागमन की सुविधा, राशन दुकान, सोलर लाइट, सब लग रहा है। नये स्कूल खुल रहे हैं।