Home मनोरंजन टाम क्रूज के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है...

टाम क्रूज के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है टाप गन-2, 36 साल बाद आ रहा सीक्वल

38
0

हालीवुड अभिनेता टाम क्रूज अपनी नई फिल्म टाप गन-2 के साथ सिनेमाई जगत में फिर से छाने को तैयार है। यह फिल्म 1986 की हिट टॉप गन का सीक्वल है। सिनेमाई पंडितों का कहना है कि यह फिल्म टाम क्रूज की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म होने वाली है। दुनियाभर में उनका स्टारडम है, लेकिन अभी तक उनकी किसी फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 100 मिलियन डालर से से ज्यादा की कमाई नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट्स इस बार कुछ और इशारा कर रही हैं, टाप गन: मावेरिक पहले वीकेंड पर 125 मिलियन डालर की कमाई कर सकती है। फिल्म 27 मई को रिलीज हो रही है। पहली टाप गन 15 मिलियन डालर की बजट वाली फिल्म थी, लेकिन इसने 357 मिलियन डालर की कमाई की थी। टाम क्रूज नौसेना के एविएटर पीट ‘मावरिक’ मिशेल के रूप में फिर से दिखने वाले हैं। फिल्म के निमार्ता जोसेफ कोसिंस्की की फिल्म में माइल्स टेलर, जेनिफर कोनेली, जॉन हैम, ग्लेन पॉवेल और लुईस पुलमैन भी हैं। पहली फिल्म में सहायक भूमिका निभाने वाले वैल किल्मर भी फिल्म में लौट रहे हैं। द हॉलीवुड रिपोर्टर की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाम क्रूज की टाप गन-2 उनके करियर की घरेलू बाक्स आफिस सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने वाली है। एक अनुमान के अनुसार, फिल्म चार दिन में 92 मिलियन डालर की कमाई कर सकती है। अब तक टाम क्रूज की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म वॉर आॅफ द वर्ल्ड्स है, जो 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 64 मिलियन डालर की कमाई की थी। वहीं, 2012 की मिशन इंपासिबल: फॉलआउट 787 मिलियन डालर की कमाई के साथ टाम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। लेकिन फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर सिर्फ 61 मिलियन डालर की कमाई की थी। गुरुवार को फिल्म दुनिया के कई देशों में रिलीज हो रही है। अगर 125 मिलियन डालर का अनुमान सही साबित होता है, तो मावेरिक इस साल किसी भी फिल्म के लिए तीसरी सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग होगी।