रायपुर। राजधानी रायपुर में इन दिनों नशे के सौदागरों पर पुलिस ने जबरदस्त नकेल कस रखी है। जिसके चलते पुरे राजधानी में नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है जो की काबिले तारीफ़ है। लेकिन इसी कड़ाई के बीच लगातार पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े होते चले आ रहे है।
राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना अंतर्गत आने वाले इलाके से तीन युवको को पुलिस ने गांजा पीते गिरफ्तार कर थाने ले आई इसके बाद बड़े ही रौबदार तरीके से इन नवयुवको पुलिसकर्मियों ने लॉकअप में डाल दिया ,लेकिन सभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवाओ ने पुलिस के सामने बड़े ही शालीनता से लेनदेन करके छोड़ने का आग्रह किया जिसे किसी ठाकुर अंकल (वहाँ तैनात पुलिसकर्मी ) ने सात हजार रूपए की रिश्वत लेकर छोड़ दिया, आखिरकार सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि राजधानी में पुलिस नशे कि गिरफ्त से युवाओ को बचाने के निजात अभियान चला रही है लेकिन इस तरह के घूसखोर पुलिसकर्मियों के चलते इनके इस निजात अभियान को बट्टा लगते नजर आ रहे है।