Home राज्यों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की महिला सम्मान योजना पर उपराज्यपाल...

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की महिला सम्मान योजना पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जांच के आदेश दिए

16
0

नई दिल्ली
दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की महिला सम्मान योजना पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में उपराज्यपाल ने आज मुख्य सचिव, डिवीजनल कमिश्नर और पुलिस को पत्र लिखा है और जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा महिला सम्मान योजना से बौखला गयी है।

उन्होंने पूछा कौन सी धारा में कार्रवाई हो रही है। उनकी (बीजेपी) बपौती है क्या?अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद हम महिलाओं को 2100 रुपये और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज करेंगे। ये दोनों योजनाएं जनता के लिए इतनी फायदेमंद थीं कि इनके लिए लाखों लोगों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया था। इससे बीजेपी घबरा गई, कई बीजेपी नेताओं ने मुझसे कहा कि जीतने की बात तो छोड़िए, कई जगहों पर बीजेपी की जमानत जब्त हो जाएगी। पहले इन्होंने अपने गुंडे भेजे, फिर पुलिस भेजकर रजिस्ट्रेशन कैंप उखाड़ दिया, आज फर्जी जांच का आदेश दिया है कि जांच होगी। क्या होगी जांच? हमने चुनावी घोषणा की थी कि अगर हम चुनाव जीतेंगे तो इसे लागू करेंगे। मुझे खुशी है कि इस कदम से बीजेपी ने साफ कर दिया है कि वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि मैं भाजपा से बार बार पूछ रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रहे हो आप क्या करोगे यह तो बताओ तो आज उन्होंने बता दिया कि अगर वह दिल्ली में आपने उनको वोट दिया तो बीजेपी का एक ही मकसद है आपकी महिला सम्मान योजना लागू नहीं होने देंगे। आपकी संजीवनी योजना बुजुर्गों के लिए लागू नहीं होने देंगे। आपके जो दिल्ली के अंदर महिलाओं को फ्री बस का सफर मिल रहा है वह बंद कर देंगे। आपकी फ्री बिजली बंद कर देंगे। आपका फ्री पानी बंद कर देंगे। आपके मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देंगे। आपको दिल्ली सरकार के अस्पतालों में जो अच्छा और फ्री इलाज मिल रहा है वह बंद कर देंगे। आपके सरकारी स्कूल जो शानदार हो गए उन स्कूलों का कबाड़ा कर देंगे और फ्री शिक्षा बंद कर देंगे।

बीजेपी ने खुद दे दिया हिंट- अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, भारतीय जनता पार्टी दिल्ली का चुनाव आपके लिए कुछ करने के लिए नहीं लड़ रहे सब कुछ बंद करने के लिए लड़ रही है। आज उन्होंने यह साबित कर दिया। महिला सम्मान योजना यह बंद करना चाहते हैं। यह नहीं चाहते कि महिलाओं का भला हो। यह नहीं चाहते कि बुजुर्गों का भला। संजीवनी योजना बंद करने के लिए यह तो इन्होंने आज एक हिंट दिया है इशारा दिया है। अपनी नियत बताइ है कि बीजेपी अगर चुनाव बीजेपी को वोट दोगे तो बीजेपी सारी योजनाएं आपकी बंद कर देगी।

आपको आज तक जो मिला , बीजेपी छीनने आ रही- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, मैं आज दिल्ली के लोगों को कहना चाहता हूं अगर बीजेपी को गलती से वोट दे दिया तो दिल्ली छोड़कर जानी पड़ेगी। आप लोगों दिल्ली में रहने लायक नहीं बचोगे। आज इन्होंने एक तरह से बीजेपी वालों ने जारी कर दिया है हमें वोट दो हम आपकी बिजली बंद करेंगे। हमें वोट दो हम आपके पानी बंद करेंगे। हमें वोट दो हम आपके अस्पताल आपका इलाज आपकी हम महिला सम्मान योजना सब बंद करेंगे। आपसे जो आज तक आपको मिल रहा है वह छीनने आ रहे हैं ।

मैं दिल्ली वालों को कहना चाहता हूं केजरीवाल पर भरोसा है नाष पिछले कुछ सालों में बिजली फ्री की थी। इन्होंने बिजली रोकने की कोशिश की थी। जब मैंने मोहल्ला क्लीनिक बनाए थे इन्होंने मोहल्ला क्लीनिक रोकने की कोशिश की थी ।मैंने लड़के करवा लिया। फ्री पानी कर दिया। मोहल्ला क्लीनिक बना दिए। आपके बच्चों के जब मैं स्कूल बना रहा था इन्होंने पूरी टांग लड़ाई, पूरी इन्होंने कोशिश की कि स्कूल नहीं बनने चाहिए। आपको अपने केजरीवाल पर भरोसा है ना तो यह 2100 रुपए वाली स्कीम भी मैं लागू कर दूंगा।