Home मनोरंजन ‘बिग बॉस 18’ में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को कहा ‘वुमनाइजर

‘बिग बॉस 18’ में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को कहा ‘वुमनाइजर

2
0

मुंबई

दिग्विज राठी तो 'बिग बॉस 18' से एविक्ट हो गए। वहीं, उनके अलावा एडिन और यामिनी भी बाहर चले गए। अब घर में सिर्फ एक वाइल्डकार्ड ने अपने पैर जमाए हुए हैं और वह हैं कशिश कपूर। जो इस हफ्ते नॉमिनेटेड भी हैं। वह सुर्खियों में हैं क्योंकि कशिश ने अविनाश मिश्रा को 'वुमनाइजर' और 'चीपस्टर' कहा है। साथ ही थप्पड़ मारने की भी बात कही थी।

दरअसल, नॉमिनेशन टास्क के बाद कुछ घरवाले डाइनिंग टेबल के पास बैठे थे और अविनाश-ईशा किचन में खाना पका रहे थे। इसी दौरान कशिश ने अविनाश पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बारे में अपमानजनक बातें कही हैं। ये पूरा मामला तब उठा, जब रजत ने करण और शिल्पा को बताया कि अविनाश, ईशा और कशिश के साथ मिलकर कथित लव-ट्रायंगल बनाने की कोशिश कर रहा था।

रजत ने बताया अविनाश ने कशिश से क्या कहा था
रजत ने बताया कि अविनाश ने कशिश से कहा था कि शो में फ्लेवर की कमी है। ऑडियंस को ये नया 'फ्लेवर' पसंद आएगा। वह उनके साथ रोमांटिग एंगल बनाने के लिए कह रहे थे। रजत ने अविनाश पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए स्ट्रैटजी बनाने का आरोप लगाया।

कशिश ने लगाया अविनाश पर आरोप
कशिश ने इस दौरान कहा कि अविनाश उनके साथ 'फ्लर्ट' कर रहे थे और उस दौरान उन्होंने ऐसा कहा था कि शो में नया फ्लेवर एड करो। लोग ऐसा देखना पसंद करेंगे। पहले करणवीर ने अविनाश का साइड लिया लेकिन बाद में उन पर ही ईशा के लिए फेक फीलिंग्स होने का आरोप लगाने लगे। और कशिश ने भी इस पर सहमति जताई।

कशिश कपूर ने अविनाश को कही ये बातें
इसके बाद कशिश ने अविनाश को 'वुमनाइजर' कहा। उन्हें 'घटिया' कहा। साथ ही वह अविनाश से सबके सामने ये कबूल करवाने में लगी रहीं कि उन्होंने वैसी बातें कही थीं या नहीं। तो अविनाश उनसे उल्टा सवाल करने लगे। जिसके बाद झल्लाकर कशिश ने कहा, 'अबे तू चांटे खाएगा, तू ऋतिक रोशन नहीं है सा*।' बाद में ये बहस बढ़ती गई और अंत में अविनाश ने माना कि उन्होंने ऐसा कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here