Home मध्यप्रदेश विदिशा में मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई, पहली बार हुई ऐसी कार्यवाही

विदिशा में मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई, पहली बार हुई ऐसी कार्यवाही

5
0

विदिशा
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइक चालकों के खिलाफ विदिशा पुलिस कार्रवाई कर रही है। जिले के विदिशा, गंजबासौदा और सिरोंज क्षेत्रों में पिछले एक महीने के दौरान पुलिस ने 41 मोटरसाइकिल साइलेंसर जब्त किए जिन पर गुरुवार को पुलिस ने रोड रोलर चलवाकर नष्ट करा दिया।

बंदूक की गोली चलने जैसी तेज आवाज
यातायात प्रभारी निरपत सिंह लोधी ने बताया कि यह सभी साइलेंसर भारी मोटरसाइकिलों में लगाए गए थे, जिन्हें मॉडिफाई करके अधिक शोर पैदा करने के लिए उपयोग में लाया जा रहा था। इन साइलेंसरों से न केवल सामान्य आवाज़ के मुकाबले अधिक शोर होता था, बल्कि कई बार बंदूक की गोली चलने जैसी तेज आवाज भी सुनाई देती थी। इससे न केवल ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा था, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों को असुविधा हो रही थी।
 
मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यातायात विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों, जो दूसरों की शांति और सुरक्षा को प्रभावित करती हैं।

विदिशा में ऐसी पहली कार्रवाई
नीमताल चौराहे पर 41 साइलेंसर लाइन से रखे गए, फिर रोड रोलर चलवा दिया। इसके बाद साइलेंसर सड़क पर पापड़ की तरह चिपक गए। विदिशा पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय नागरिकों से सराहना मिल रही है। लोगों का कहना है कि ऐसी कार्रवाई विदिशा में वे पहलीबर देख रहे है। ये कदम सड़क सुरक्षा और शांति बनाए रखने की दिशा में एक सही पहल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here