Home मध्यप्रदेश ढाई वर्षों से गुमशुदा 22 वर्षीय युवती को कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा...

ढाई वर्षों से गुमशुदा 22 वर्षीय युवती को कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा पुणे से दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द

5
0

अनूपपुर

     पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा जिले में गुम महिला एवं पुरूष की तलाश कर परिजनो को मिलवाये जाने हेतु सभी थानो में तत्परता पूर्वक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में कोतवाली पुलिस द्वारा विगत ढाई वर्षों से गुमशुदा 22 वर्षीय नवयुवती को दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द किया है।

करीब ढाई वर्ष पूर्व दिनांक 02.02.2022 को सुमित्रा रौतेल पति सुखलाल रौतेल उम्र 50 साल निवासी बरबसपुर अनूपपुर के द्वारा उसकी 20 वर्षीय पुत्री कुमारी राखी रौतेल के गुम हो जाने की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में गुम इंसान रिपोर्ट क्रमांक 103/22 पंजीबद्ध किया जाकर तलाश की जा रही थी

टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सतानंद कोल एवं आरक्षक पूर्णानन्द मिश्रा के द्वारा उक्त गुमशुदा नवयुवती राखी रौतेल को महाराष्ट्र राज्य के पुणे के नजदीक राजनगांव से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया है। ढाई वर्षों से लापता पुत्री को वापस परिवार से मिलाने के लिए परिवारजन ने पुलिस को आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here