Home छत्तीसगढ़ ‘सेहतमंदी’ के लिए जिला प्रशासन और शहरवासियो ने किया जुबा योगा

‘सेहतमंदी’ के लिए जिला प्रशासन और शहरवासियो ने किया जुबा योगा

157
0

स्वासथ्यवर्ध्दक गतिविधियों का हिस्सा बने जनप्रतिनिधि व अधिकारी
धमतरी।
जिला प्रशासन के तत्वावधान में नगर के हृदय स्थल मे रविवार को अलसुबह सेहतमंदी नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित नगर के युवक-युवतियां विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर जमकर थिरके। रविवार सुबह छह बजे स्थानीय मकई गार्डन एवं घड़ी चौक पर जुबा, योगा सहित स्थानीय पारपरिक खेल जैसे पितूल, लंगड़ी, सांप-सीढ़ी, रस्सी कूद का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय क्लब की ओर से शारीरिक गतिविधियों पर आधारित प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित की गईं। ‘सेहतमंदी’ में धमतरी विधायक रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन, कलेक्टर रजत बंसल, एसपी बी.पी. राजभानू, एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर, निगम के आयुक्त आशीष टिकरिहा ने हिस्सा लेकर नगरवासियों को प्रेरित व प्रोत्साहित किया।
मकई गार्डन में पहले योगा, पि तूूल,सांप-सीढ़ी, रस्सीकूद जैसी गतिविधियों व खेलों का आयोजन बेहतर ढंग से किया गया, तदुपरांत घड़ी चौक पर फिटनेस एक्सपर्ट के द्वारा जुबा कराया गया। इसमें विधायक, महापौर, कलेक्टर, एसपी, एएसपी सहित अन्य अधिकारी शामिल होकर संगीत की धुन पर एक साथ स्ट्रेस फ्री होकर थिरकते नजर आए, जिसमें काफी संया में नगर के युवक-युवतियों समेत वरिष्ठ नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। इसके बाद विभिन्न शारीरिक क्रियाओं पर आधारित गतिविधियां भी मंच पर कराई गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। इस दौरान विधायक श्रीमती साहू ने नगरवासियों को अपने जीवन की व्यस्ततम दिनचर्या से समय निकालकर स्वास्थ्य के प्रति सचेत व जागरूक होने की अपील की। महापौर श्री देवांगन ने ऐसे आयोजनों को आज के दौर में आवश्यक बताते हुए जिला प्रशासन के फिटनेस कार्यक्रम को सराहनीय पहल बताया। कलेक्टर ने इसे वर्तमान परिवेश की आवश्यकता बताते हुए ‘सेहतमंदी’ को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाकर सभी वर्ग के लोगों को इसका हिस्सा बनने का आव्हान किया। एसपी ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए इसे जीवन में नियमित रूप से उतारने की बात कही। उल्लेखनीय है कि भागदौड़ व आपाधापी से भरी जिंदगी से हटकर शरीर और मन को तनावरहित व तन-मन को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियों पर आधारित ‘सेहतमंदी’ नामक कार्यक्रम प्रारभ किया गया है। उक्त कार्यक्रम को प्रत्येक रविवार को सुबह छह से आठ बजे के बीच आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक गतिविधियां कराई जाती हैं, जिसमें यूजिक जुबा, योगा सहित छत्तीसगढ़ के अन्य पारपरिक खेल जैसे पितूल, लंगड़ी, सांप-सीढ़ी, रस्साकसी, रस्सी कूद का आयोजन शामिल है।