रायपुर। भारतीय रोल स्टेटिंग महासंघ के सहयोग से छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग संघ तीन दिवसीय राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग रैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 जून तक केपीएस सरोना व नवा रायपुर स्थित रोड रेसेस आईपी क्लब सर्किट सेक्टर 21 में करने जा रहा हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 7 जून तक आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके लिए 750 रुपये पंजीयन फीस जमा करना होगा।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण जैन, भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ के अध्यक्ष तुलसीराम अग्रवाल, छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एमडी रेड्डी, महासिचव किशोर भंडारी व कोषाध्यक्ष दलजीत सिंह थिंद ने बताया कि कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना में 17 से 19 जून तक सुबह 6 बजे से अंतरराष्ट्रीय बैंड रोलर स्केटिंग रिंग प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से लगभग 1200 रोलर टकेटर्स स्पीड रोलर स्केटिंग की रोड और रिंग रेसेस की विभिन्न स्पधार्ओं में भाग लेंगे। प्रतियोगिता नवा रायपुर स्थित रोड रेसेस आईपी क्लब सर्किट सेक्टर 21 तथा केपीएस सरोना में 200 मीटर के अंतरराष्ट्रीय बैंड रोलर स्केटिंग रिंग में होगी। यह एक मान्यता प्राप्त एवं अधिकृत रैकिंग चैम्पियनशीप है जिसमें रैंक होल्डर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सिलेक्शन ट्रायल के लिए पात्र होंगे।
प्रतियोगिता तीन आयु वर्गांे में होगी जिसमें 5 से 7, 7 से 9 तथा 9 से 11 वर्ष शामिल है। रोलर स्केटर्स 300 मीटर से 1000 मीटर विभिन्न 18 रिंग रेसेस और 4 प्रकार की रोड रेसेस में भाग लेंगे। वहीं सब जूनियर वर्ग में 11 से 14 वर्ष के रोलर स्केटर्स 500 मीटर से लेकर 3000 मीटर तक की आठ विभिन्न रेसेस में भाग लेंगे तथा जूनियर वर्ग (14 से 17) और सीनियर वर्ग (17 वर्ष से अधिक) के स्केटर्स 100 मीटर से 15000 मीटर तक की 4 रिंग व 4 रोड रेसेस में भाग लेंगे।