Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने की जिला पंचायत के काम-काज की समीक्षा

कलेक्टर ने की जिला पंचायत के काम-काज की समीक्षा

3
0

 

पीएम आवास के अप्रारंभ कार्यों को 15 दिन के भीतर अनिवार्य रूप से प्रारंभ करने के निर्देश

अत्यंत धीमी गति से आवास का कार्य करने वाले तकनीकी सहायकों को मिलेगा नोटिस

गौरेला पेंड्रा मरवाही

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज जिला पंचायत (डीआरडीए) के नर्मदा सभा कक्ष में जिला पंचायत के काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत, प्रारंभ, अप्रारंभ एवं पूर्ण कार्यों की जनपदवार समीक्षा के दौरान अबतक अप्रारंभ लगभग 14 हजार आवासों को आगामी 15 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही अत्यंत धीमी प्रगति से कार्य करने वाले तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस देने कहा।  कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा के तहत श्रमिकों को मांग के अनुरूप कार्य मिलते रहना चाहिए। उन्होंने मनरेगा के तहत सभी पंचायतों में विभिन्न कार्यों के साथ ही पीडीएस दुकान, आंगनबाड़ी भवन, कुंआ, अमृत सरोवर आदि कार्यों के लिए एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव लेकर स्वीकृति आदेश जारी करने परियोजना निदेशक को निर्देश दिए।

        कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ओडीएफ प्लस मॉडल ग्रामों, नवीन परिवार के घरों में स्वीकृत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अन्तर्गत शेड स्वीकृति एवं निर्माण कार्य की प्रगति, कचरा संग्रहण हेतु ट्राईसायकल की खरीदी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान के तहत स्व सहायता समूहों का गठन, बैंक क्रेडिट लिंकेज वितरण की प्रगति एवं मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यों एवं श्रमिकों की संख्या सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कार्य प्रणाली में सुधार लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने कहा। उन्होंने कहा कि जिले का प्रगति प्रतिवेदन बेहतर होना चाहिए।

         बैठक में बताया गया कि पीएम आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 51 हजार 244 आवास स्वीकृत हुए हैं। इनमे 38 हजार आवास प्रगतिरत हैं। 20 आवास पूर्ण हो चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 222 में से 183 ग्राम ओडीएफ प्लस घोषित हो चुके हैं। नवीन परिवार के घरों में स्वीकृत 3281 शौचालय में से 537 पूर्ण तथा 2708 प्रगतिरत है। सामुदायिक शौचालय के लिए स्वीकृत 54 में से 26 कार्य पूर्ण तथा 27 कार्य प्रगति पर है। मनरेगा के तहत आज की स्थिति में 89 ग्राम पंचायतों में 678 कार्यों में 5215 श्रमिक लग हुए हैं। इसी तरह विभिन्न शाखाओं द्वारा कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गई। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए दिलेराम डाहिरे, जिला मिशन प्रबंधक डी एस सोनी, उपसंचालक पंचायत यशवंत बघेल, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा कीर्ती उसरो, जनपद सीईओ संजय शर्मा, एच एल खोटेल एवं शंभू प्रसाद गुप्ता सहित सभी कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here