Home छत्तीसगढ़ बड़े किलेपाल को मिली 504 विकास कार्यों की सौगात

बड़े किलेपाल को मिली 504 विकास कार्यों की सौगात

31
0

बीजापुर। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा के ग्राम बड़ेकिलेपाल में पहुंचे. यहां पर मुख्यमंत्री ने लगभग 36 करोड़ 40 लाख रूपए की राशि के चार विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 13 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि के 500 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के हाथों 504 विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास से चित्रकोट विधानसभा के बास्तानार तहसील के लोगों में खुशी का माहैल है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल ने बड़े किलेपाल में कई बड़ी घोषणाएं की जिनमें किलेपाल बास्तानार ब्लाक में राजस्व बंदोबस्त त्रुटि सुधार अब कलेक्टर करेंगे, परलमेटा से बांडापारा किलेपाल तक डामर सड़क, हायर सेकेंडरी स्कूल बड़े किलेपाल के लिए नए भवन की घोषणा, ग्राम अल्वा डोंगरापारा में स्टाप डैम, कोंदलूर से दरभा मुख्यालय तक 6 किमी डामर सड़क की घोषणा तथा बास्तानार में जिला सहकारी बैंक की नवीन शाखा खोलने की घोषणा शामिल हैं।