Home मध्यप्रदेश डबरा: रेस्ट हाउस में PWD सब-इंजीनियर की युवती ने चप्पलों से की...

डबरा: रेस्ट हाउस में PWD सब-इंजीनियर की युवती ने चप्पलों से की थी पिटाई, अब विभाग ने किया सस्पेंड

5
0

ग्वालियर
ग्वालियर जिले  के डबरा में लोक निर्माण विभाग (PWD) के सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह पर गाज गिर गई है. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य अभियंता ने सब-इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है. वायरल वीडियो में एक युवती चप्पल से सब-इंजीनियर कुशवाह की पिटाई करती नजर आई थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह पर एक युवती ने नौकरी का झांसा देकर गलत हरकत करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि डबरा में पदस्थ सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह से उसकी पहचान एक परिचित के जरिए हुई थी. कई दिनों से सब-इंजीनियर युवती को नौकरी का झांसा दे रहा था.

इसी बीच, बीते रविवार को कुशवाह ने युवती को मिलने केलिए डबरा रेस्ट हाउस में बुलाया और गलत संबंध बनाने की कोशिश की. युवती ने इंजीनियर की नीयत को भांपते ही उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी. मामले की शिकायत युवती ने पुलिस से भी की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसके बाद PWD के मुख्य अभियंता एस. एल. सूर्यवंशी ने आदेश जारी कर अपने विभाग के सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह को सस्पेंड कर दिया है. पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि डबरा में पदस्थ प्रभारी उपयंत्री रामस्वरूप कुशवाह का रेस्टहाउस में किसी महिला के साथ मारपीट का वीडथ्यो वायरल हो रहा है, जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों से भी प्राप्त हुई है. अत: प्रथम दृष्ट्या रामस्वरूप कुशवाह को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में कुशवाह का मुख्यालय कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग ग्वालियर रहेगा और नियमानुसार इन्हें निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here