ऐक्टर आर माधवन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पूरे देश को गौरवान्वित किया है। माधवन की ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ की कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान फिल्म को 10 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इस फिल्म महोत्सव के 75 वें संस्करण में आर माधवन की धूम देखने को मिली। वह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ए आर रहमान के साथ रेड कारपेट पर भी नजर आए। आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ की सिर्फ कान्स में ही नहीं हर तरफ चर्चा हो रही है। शुक्रवार को कान्स में इसका प्रीमियर हुआ। इसरो के प्रतिभाशाली और अंतरिक्ष वैज्ञानिक, नंबी नारायणन के जीवन पर बनी इस फिल्म को कान्स में 10 मिनट का लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इतना ही नहीं ये फिल्म कान्स में सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म भी बन गई है। फैंस भी सोशल मीडिया पर आर माधवन को शुभकामनाएं दे रहे हैं और कह रहे हैं कि आपने कमाल कर दिया।’रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सिंगर व कंपोजर ए आर रहमान ने भी जमकर तारीफ की। वहीं अपनी इस फिल्म को मिल रहे इतने प्यार पर आर माधवन ने रिएक्ट किया और कहा कि मैं काफी खुश हूं इस फिल्म को मिल रहे इतने प्यार को देख। ये बेहद ही प्यारा पल है मेरे और रॉकेट्री फिल्म टीम के लिए। शुक्र गुजार हूं आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए।