Home छत्तीसगढ़ Bjp में भी अंतरकलह आ रही है सामने

Bjp में भी अंतरकलह आ रही है सामने

65
0

पर्वेक्षक और पदाधिकारीयो के सामने जताई नाराजगी
रायपुर। कांग्रेस पार्टी में लगातार चल रही आपसी खींचतान की वजह से इस बार के विधानसभा में हार का मुंह देखना पड़ा,लेकिन अब यही अंदरूनी अंतरकलह भाजपा में भी देखने को मिल रही है।
विश्वशनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज रायपुर जिला ग्रामीण भाजपा की बैठक में उस समय सनसनी फैल गई जब रायपुर ग्रामीण की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नंदनी साहू ने पर्वेक्षक नारायण चंदेल के सामने अपनी दर्द बयां करते हुए बोल पड़ी, श्रीमती नंदनी साहू ने श्री चंदेल से कहा कि कांग्रेस से अभी अभी आये लोगो को भाजपा विधायक का टिकट देकर विधायक बना देती है हमे जबरदस्ती उन्हें माला पहनाना पड़ता है, और सालो से पार्टी के लिए निष्पक्ष काम करने वाले कि इज्जत सिर्फ झंडा उठाने और माला पहनाने तक के ही रह जाती है। हम आपको बतलादे कि इस कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीराम साहू ही ऐसे शख्स थे जो कांग्रेस से आये थे और विधायक बने महिला नेत्री का सीधा इशारा विधायक मोतिलाल साहू पर था क्योंकि नंदनी स्वंय रायपुर ग्रामीण से विधायक की प्रबल दावेदार थी , अब देखने वाली बात तो यह होगी कि भाजपा को आने वाले नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में इस नाराजगी का दंश तो नही झेलना पड़ जायेगा। इस कार्यक्रम में ठीक चुनाव के पहले इस तरह की नाराजगी आने वाले वक्त में क्या गुल खिलाएगी ये तो आने वाला वक्त ही बतलायेगा।