कांग्रेस नेताओं ने कहा – आननफानन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम “वार्ड चलो अभियान” महज दिखावा और ढोंग…
जिला प्रशासन के अधिकारियों का भाजपा को लाभ पहुंचाने चुनावी फंडा…नगरीय निकाय चुनाव के पहले ही वार्ड चलो अभियान क्यों ? – संजय जायसवाल
मुंगेली/ भाजपा शासन को एक वर्ष पूरे हो गए, इस एक वर्ष में भाजपा प्रदेश में विकास का ढिंढोरा पीट रही हैं, पर धरातल में विकास कार्य नगण्य हैं।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव के गृहजिले में ही समस्यओं की भरमार हैं, मुंगेली शहर की ही बात करें तो यहां भाजपा सरकार आने के एक वर्ष बाद भी कोई विकास नहीं हुआ बल्कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला हैं, भाजपाई मानसिकता के अधिकारी भी मंत्रियों की जीहुजूरी में लगे हैं, उन्हें खुश करने कोई मौका नहीं छोड़ रहे, मुंगेली में विकास कार्य ठप्प हैं, यह सभी बात, आरोप कांग्रेसियों ने लगाया हैं।
आपको बता दे आज से जिला प्रशासन मुंगेली के द्वारा वार्ड चलो अभियान की शुरुआत की जा रही हैं जिसके चलते विभिन्न वार्डो में शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें हितग्राहियों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के साथ उनकी मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन लेकर उसका निराकरण किया जायेगा, यह शिविर 04 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक आगर खेल परिसर पुराना बस स्टैंड में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रामगोपाल तिवारी वार्ड क्रमांक 01, सरदार पटेल वार्ड क्रमांक 02, सुभाष वार्ड क्रमांक 03, महामाई वार्ड क्रमांक 04, राजेंद्र वार्ड क्रमांक 07, गांधी वार्ड क्रमांक 09 और विवेकानंद वार्ड क्रमांक 10 के हितग्राहियों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के साथ उनकी मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन लिया जाएगा और निराकरण किया जाएगा।
इसी तरह 05 दिसंबर को सतनाम भवन दाउपारा में कबीर वार्ड क्रमांक 16, तिलक वार्ड क्रमांक 17, डॉक्टर हीरालाल वार्ड क्रमांक 18, एण्ड्रूज वार्ड क्रमांक 19, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 22, 06 दिसंबर को शीतला भवन जवाहर वार्ड क्रमांक 11 में जवाहर वार्ड क्रमांक, काली माई वार्ड क्रमांक 14, मोहम्मद बशीर खॉ वार्ड क्रमांक 15, 07 दिसंबर को सिंधी धर्मशाला शिवाजी वार्ड रायपुर रोड में शंकर वार्ड क्रमांक 05, परमहंस वार्ड क्रमांक 06, शिवाजी वार्ड क्रमांक 08, ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 12, अंबेडकर वार्ड क्रमांक 13 और 09 दिसंबर को यादव समाज सामुदायिक भवन पेंडाराकापा में महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 20 और विनोबा भावे वार्ड क्रमांक 21 के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के साथ उनकी मांग एवं शिकायत से संबंधित आवेदन लिया जाकर निराकरण किया जाएगा।
कांग्रेस नेताओं में आक्रोश…आननफानन में भाजपा नेताओं, मंत्रियों को खुश करने जिला प्रशासन का आयोजन….
मुंगेली जिला प्रशासन के द्वारा “वार्ड चलो अभियान” को कांग्रेसियों ने आड़े हाथ लिया हैं, कांग्रेसियों का कहना हैं कि जिला प्रशासन, शासन की योजनाओं के बजाय भाजपा का ही प्रचार करने लगी हुई हैं, जिले में दो-दो मंत्रियों के होने से नगरीय निकाय चुनावों में उनकी प्रतिष्ठा दांव में लगी हैं ऐसे में जिला प्रशासन के अधिकारियों पर कही न कही सत्तापक्ष का दबाव तो होगा ही ?
पूर्व पार्षद संजय जायसवाल ने कहा कि मुंगेली जिला प्रशासन द्वारा वार्ड चलो अभियान की शुरुआत नगरीय निकाय चुनाव के ठीक पहले क्यों किया जा रहा हैं यह हर वर्ष क्यों नहीं किया गया ? कलेक्टर जनदर्शन और पहले के शिविर के समस्याओं और शिकायतों का निराकरण तो हुआ नहीं हैं और ऐसे में अब जिला प्रशासन का आननफानन में 3 दिसंबर को वार्ड चलो का अभियान का फरमान जारी कर दिया गया और यह आज 4 दिसंबर से शुरू होगा, जबकि अच्छे से प्रचार प्रसार भी नहीं हो पाया, जनता जान भी नहीं पाई हैं। श्री जायसवाल ने आगे कहा कि ऐसे में यही लगता हैं कि जिला प्रशासन के अधिकारी या तो मंत्रियों को खुश करने में लगे हैं या वे उनके दबाव में हैं।