रायपुर। अन्तर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर रायपुर जिले में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जन चेतना विकसित करने अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जांएगे। उल्लेखनीय है कि धुम्रपान और तम्बाकू सेवन करने की प्रवृत्ति की दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करने के लिए प्रतिवर्ष 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस संबंध में समाज कल्याण विभाग तथा विभिन्न विभागों को तम्बाकू या तम्बाकू युक्त निर्मित विभिन्न उत्पादों के सेवन की प्रवृत्ति के विरूद्ध व्यापक जन चेतना विकसित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि इन नशों के सेवन से गंभीर बीमारियां होती है, जो चिंता का विषय हैं। सामाज कल्याण विभाग संयुक्त संचालक ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर गठित भारत माता वाहिनी द्वारा जारी दिशा-निदेर्शो अनुसार नशामुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। तम्बाखू सेवन के दुष्प्रभाव पर चर्चा व इसकी जानकारी समुदाय में प्रचारित किया जाना है। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नशामुक्ति साहित्य का वितरण और नशामुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए गए है।