Home शिक्षा समर कैंप 23 मई से 7 जून तक

समर कैंप 23 मई से 7 जून तक

63
0

कांकेर। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में जिला प्रशासन द्वारा 23 मई से 07 जून 2022 तक समर कैंप चाहतों की उड़ान का आयोजन किया जायेगा। समर कैंप में कक्षा 5वीं से 8 वीं तक के विद्यार्थीगण प्रतिभागी के रूप में भाग ले सकेंगे। समर कैंप के लिए 100 सीट्स निर्धारित है, पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन 23 मई को प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जायेगा तथा रजिस्टेऊशन फीस 100 रुपए निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि समर कैंप चाहतों की उड़ान में प्रतिभागी बनकर अपनी छुट्यिों को आनंदमयी बनाने के साथ-साथ अपने अंदर छिपे बाल कलाकर को एक नई दिशा देने के लिए समर कैंप में सम्मिलित हो सकते हैं। शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि समर कैंप में आर्ट एडं क्राफ्ट, पेन्टिग, वेस्ट मटेरियल का उपयोग, मूर्ति कला, संगीत कला के अंतर्गत नृत्य एवं गीत, मेहंदी और रंगोली, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, स्पोकन इंग्लिश एवं क्रिएटिव रायटिंग, सेल्फ डिफेन्स स्किल एवं कैंप के दौरान प्रतिभागियों के व्यक्तित्व विकास के लिए प्राथमिक चिकित्सा, सड़क सुरक्षा, बाल अधिकार बैंकिंग कार्य प्रणाली एवं आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा कार्यशाला का आयोजन समर कैंप में किया गया जायेगा।